शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में 1 जून तक कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए और इस महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए यह फैसला लिया गया है.

बता दें कि राजधानी भोपाल में 17 मई से 24 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू था, वहीं अब यह कर्फ्यू 24 मई की सुबह 6 बजे से 1 जून सुबह 6 बजे तक आगे बढ़ा दिया गया है. इस संबंध में जिला कलेक्टर अविनाश लवानिया ने आदेश जारी कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ेंः फरार हरकरण मोखा की पुलिस को मिली लोकेशन, एसआईटी की टीम हुई रवाना

इस आदेश में प्रशासन द्वारा किसी तरह की छूट नहीं दी गई है. जारी आदेश के मुताबिक कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर धारा 188 की तहत कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें ः मुख्यमंत्री जी ! क्या ऐसे निपटेंगे ब्लैक फंगस महामारी से, राजधानी में 3 दिनों से मरीजों को नहीं लगे इंजेक्शन