कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की है, जिसमें लोगों को भीड़-भाड़ से बचने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर चलने के निर्देश दिए हैं। साथ ही प्रशासन ने कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराने की अपील की है। यह गाइडलाइन कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने जारी की है।

कोरोना के नए वेरिएंट के बाद एक्शन में सरकार: जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे सैंपल, यूथ कांग्रेस ने राज्य और केंद्र सरकार से सख्त गाइडलाइन का पालन कराने की अपील

बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ाने के निर्देश

इधर, ग्वालियर में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड में आ गया है। विभाग ने बूस्टर डोज की रफ्तार को बढ़ाने के लिए कवायद शुरू कर दी है। साथ ही बचे हुए लोगों को सेकंड डोज लगाने के लिए मैदानी अमले को आदेश दिया है। बता दें कि जिले में अभी 7 हजार वैक्सीन के डोज उपलब्ध हैं।

कोरोना रिटर्न, मास्क अनिवार्य! मध्य प्रदेश में फिर लौटेंगी पाबंदियां, सरकार ने कुछ विभागों में मास्क अनिवार्य करने दिए मौखिक निर्देश

दरअसल, कोरोना के नए वेरियंट की बढ़ रही रफ्तार को लेकर सीएमएचओ ने जिला टीकाकरण अधिकारी से जिले में बचे हुए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही बूस्टर डोज की रफ्तार बढ़ाने को कहा है। बता दें कि ग्वालियर जिले में अब तक कुल 37 लाख 61 हजार 825 वैक्सीन लगाई गई है, इनमें पहला डोज 17 लाख 87 हज़ार 947, दूसरा डोज़ 16 लाख 82 हज़ार 465 लोगों को लगाया जा चुका है। जबकि बूस्टर डोज़ 2 लाख 91 हज़ार 413 लोगों को लग पाया है। यही वजह है कि लोगों को कोरोना के नए वेरियंट से सुरक्षित रखने के लिए बूस्टर डोज बढ़ाने के निर्देश जारी हुए हैं।

संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल का 8वां दिन: स्वास्थ्य केंद्रों पर चरमराई व्यवस्थाएं, अस्पताल में भटकने को मजबूर हैं मरीज

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus