रायपुर। राजधानी के कलेक्टर दफ्तर के पीछे बनाए गए ऑक्सीजोन के निर्माण के दौरान खालसा स्कूल की 70 दुकानों को तोड़ दिया गया था. जिसके बाद से इन 70 परिवारों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया था, जिसका निराकरण आज तक नहीं हुआ है. लेकिन अब जल्द ही इन्हें नई दुकानें मिल सकती है.
छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष महेंद्र छाबड़ा ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र सौंपते हुए ऑक्सीजोन निर्माण के समय खालसा स्कूल के सामने से ध्वस्त की गई 70 दुकानों के व्यवस्थापन की मांग की है. जिस पर मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से चर्चा कर जल्द चयनित स्थल पर व्यवस्थापन करने की बात कही है.