मनीष मारू, आगर मालवा।  मध्य प्रदेश के आगर मालवा जिले में हैवानियत की सारी हदें पार कर अमानवीय कृत्य से गोवंश की मौत के मामले में प्रशासन ने चारों आरोपियों के मकान के तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है, जेसीबी मशीन की मदद से आरोपियों के मकान तोड़े जा रहे है।

हैवानियत की सारी हदें पार: अमानवीय क्रूरता से गोवंश की मौत, 4 आरोपी गिरफ्तार, हिन्दू संगठन कार्यकर्ताओं ने की ये मांग

बड़ौद थाना क्षेत्र के ग्राम सांगा खेड़ी मार्ग पर जत्ती हनुमान जी महाराज की बावड़ी के समीप गत रात्रि में करीब 10:00 बजे एक गोवंश को चार आरोपियों ने पेड़ से बांधकर जमकर मारपीट की। इसके बाद उसके साथ अमानवीय कृत्य किया गया। जिसके कारण गोवंश की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम कर विधिविधान के साथ अंतिम संस्कार किया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने पूर्व सीएम शिवराज से की मुलाकातः मंत्रियों के विभागों के बंटवारे को लेकर की चर्चा

बड़ौद के ग्राम सांगाखेड़ी मार्ग पर गोवंश के साथ अमानवीय क्रूरता का मामला: आरोपियों के मकान का अवैध हिस्सा तोड़ा गया। चोरों आरोपियों के मकान के अवैध हिस्से तोड़ने की कार्रवाई की गई। जेसीबी मशीन से रजाक खां पिता गनी मोहम्मद का मकान तोड़ा गया। इसके साथ ही अन्य आरोपियों के मकान का भी अवैध हिस्सा तोड़ा जा रहा है।

बतादें कि, घटना से गुस्साए हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आगर मालवा जिला मुख्यालय के बड़ौद चौराहा सहित कानड़, सुसनेर, सोयत, बड़ौद और तनोड़िया के मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चक्काजाम कर आरोपियों के तत्काल मकान तोड़ने की मांग की गई थी। जिसे लेकर आज प्रशासन द्वारा कार्रवाई की गई।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus