रवि रायकवार,दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में जिला प्रशासन राजस्व वसूली को लेकर सख्त हो गया है. डायवर्सन वसूली के लिए 3 बड़े बकायादारों को कुर्की के नोटिस जारी किए गए हैं. बकायादारों में दतिया नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता सुभाष अग्रवाल का भी नाम शामिल है.

MP में फिर जहरीली शराबकांड या कुछ और! एक सप्ताह में शराब पीने के बाद 3 लोगों संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

दतिया तहसीलदार की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि राजस्व वसूली अभियान के तहत शहर में कलेक्टर के निर्देशों के पालन से डायवर्सन वसूली का अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आज शहर दतिया में 3 बड़े बकायादारों राहुल पुत्र राजकुमार गुप्ता की दतिया गिर्द में स्थित भूमि किला 2 रकवा 1.321 हेक्टेयर भूमि को कुर्की करने के आदेश हैं.

खजाने की खुदाई में निकली मूर्ति: किले के पास खुदाई के दौरान मिली 1000 वर्ष पुरानी भगवान आदिनाथ की 6 फीट प्रतिमा, देखें तस्वीरें VIDEO

इसके अलावा सुभाषचन्द्र और शीतल प्रसाद पुत्रगण प्रकाशचन्द्र अग्रवाल की ग्राम दतिया गिर्द की भूमि 1.03 हेक्टेयर और चन्द्रप्रकाश पुत्र लच्छूराम साहू की स्थित मौजा दलिया गिर्द की भूमि को कुर्क करने के आदेश पारित किये गये है. इन बकायादारों पर क्रमश: 6.15 लाख, 9.93 लाख, 14 लाख की राशि के मांग पत्र न्यायालय तहसीलदार दतिया की तरफ से जारी किये गये थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus