Bihar News: गंगा में नाव के जरिए बक्सर से प्रयागराज जाने के दावों पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है. जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसी किसी भी नाव यात्रा की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि प्रयागराज की ओर जाने की कोशिश करने की स्थिति में नाव को जब्त करते हुए उसके संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

2500 रुपये किराया तय

जिला प्रशासन की ओर से कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए कहा गया है कि इस यात्रा के लिए नाव परिचालकों ने प्रति व्यक्ति 2500 रुपये किराया तय करने का दावा किया है. साथ ही इस यात्रा को 5 दिनों में पूरी करने का दावा किया है.

प्रशासन ने नहीं दी अनुमति

जिला प्रशासन के अनुसार बक्सर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए नाव सेवा की अनुमति न तो बक्सर प्रशासन द्वारा दी गई है और न ही भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण से ऐसी कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त हुई है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: महाप्रबंधक ने किया बक्सर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, सुरक्षा और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश