शुभम जायसवाल, राजगढ़: बीजेपी विधायक ने बिजली विभाग के अधिकारियों के रवैये से परेशान होकर आत्मदाह की चेतावनी दी थी। विधायक की आत्मदाह चेतावनी के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अब प्रशासन ने विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण के लिए नरसिंहगढ़ में कल शिविर लगाने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि विद्युत विभाग के रवैये से परेशान होकर नरसिंहगढ़ विधायक मोहन शर्मा ने आत्मदाह की चेतावनी दी थी।
विधायक मोहन शर्मा ने अपनी पीड़ा एक मंच पर संबोधन के माध्यम से जगजाहिर की थी। जहां उन्होंने विद्युत अधिकारी के रवैये से नाराज होकर आमरण अनशन करने और समस्या का समाधान नहीं होने पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।

MP Politics: बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद कांग्रेस के कई नेताओं के बिगड़े सियासी समीकरण

शिकायतों के निराकरण के लिए लगेगा शिविर

विधायक की चेतावनी के बाद विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण के लिए नरसिंहगढ़ में कल शिविर लगाया जाएगा। जिसका आदेश कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया। विधायक के आमरण अनशन से एक दिन पहले विद्युत विभाग के विद्युत संबंधी शिकायतों का निराकरण के लिए शिविर का आयोजन का आदेश जारी किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H