दीपक ताम्रकार,डिंडोरी। जिले (Dindori district) के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में मंदिर के पास कई वर्षों से जमीन पर कब्जा करने वाले 3 कब्जाधारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। जिला प्रशासन (district administration) ने कब्जे की जमीन पर बनी दुकान और मकान में बुलडोजर चला दिया है। कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मौके पर डिंडोरी एसडीएम (Dindori) बलवीर रमण, डीएसपी विजय गोठरिया (DSP Vijay Gotharia), एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय (SDOP Akanksha Upadhyay) मौजूद रहे।
कार्रवाई के दौरान प्रभावित लोगों ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं पर द्वेषपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार के युवक का आरोप है कि गाड़ासरई में अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण है, लेकिन भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के दबाव में केवल हम लोगों पर कार्रवाई की गई है। युवक ने कहा कि अब हम लोग कहां जाएंगे, प्रशासन ने बच्चों का सड़क पर ला दिया है।
इस मामले में डिंडोरी एसडीएम बलवीर रमण ने बताया कि गाड़ासरई के तीन लोगों ने वर्षों से मंदिर के पास वाले जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिला प्रशासन की ओर से आज अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। प्रशासन ने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus