राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। देशभर में 2026-2027 में होने वाली जनगणना के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने अंतिम तैयारियां पूरी कर ली हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 31 दिसंबर 2025 की मध्यरात्रि से प्रदेश के सभी जिलों, तहसीलों, थानों और अन्य प्रशासनिक इकाइयों की सीमाएं आधिकारिक तौर पर फ्रीज कर दी गई हैं। इसका मतलब है कि अब जनगणना प्रक्रिया पूरी होने तक मध्य प्रदेश में कोई नया जिला गठित नहीं किया जा सकेगा, नई तहसील नहीं बनाई जाएगी और न ही किसी तरह की सीमा परिवर्तन की अनुमति होगी।
READ MORE: इंदौर दूषित पानी कांड: अपर मुख्य सचिव ने किया भागीरथपुरा क्षेत्र का निरीक्षण, टंकी व घरों से लिए सैंपल
यह कदम जनगणना की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, ताकि आबादी की गणना मौजूदा प्रशासनिक इकाइयों के आधार पर सही ढंग से हो सके। राज्य गृह विभाग ने सभी कलेक्टरों को जिला प्रमुख जनगणना अधिकारी नियुक्त किया है, जबकि संभागायुक्त संभागीय जनगणना अधिकारी होंगे। भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि निर्देश मिलते ही सीमाएं फ्रीज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।
READ MORE: नए साल के पहले दिन कांग्रेस का बड़ा कदम: आज से पूरे प्रदेश में पंचायत कांग्रेस कमेटी गठन की शुरुआत
जनगणना अधिनियम 1948 की धारा 11 के तहत इस कार्य में बाधा डालने या लापरवाही करने पर सख्त सजा का प्रावधान है, जिसमें 3 साल तक की जेल और जुर्माना शामिल है। इससे पहले राज्य प्रशासनिक पुनर्गठन आयोग नए जिलों और तहसीलों के गठन पर विचार कर रहा था, लेकिन अब यह प्रक्रिया जनगणना के बाद ही आगे बढ़ सकेगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


