रायपुर. राजधानी के सयाजी होटल में 19वें एडमिशन फेयर का आयोजन 9 से 10 मई तक किया जा रहा है, जहां स्टूडेंट्स 25 से भी ज्यादा कॉलेजेस और यूनिवर्सिटीज के 200 से अधिक कोर्सेस के बारे में एक साथ एक ही स्थान पर जान सकेंगे. एडमिशन फेयर के ऑर्गेनाइजर जयदीप त्रिवेदी ने बताया, बोर्ड की परीक्षा के बाद बच्चों में करियर को लेकर काफी कन्फ्यूजन रहता है. ऐसे में एडमिशन फेयर की मदद से बच्चे 200 से भी अधिक कोर्सेस के बारे में यूनिवर्सिटीज के टॉप गाइडेंस से जानेंगे, जिससे बच्चों के कन्फ्यूजन दूर होंगे.

एडमिशन फेयर में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स के साथ पैरेंट्स भी पहुंचे हैं, जिन्होंने बताया कि आज करियर ऑप्शंस ज़्यादा होने की वजह से भी बच्चे कंफ्यूज होते हैं. एक साथ एडमिशन फेयर में इतनी यूनिवर्सिटीज के काउन्सलिंग से काफी क्लैरिटी मिलती है.

वहीं एडमिशन फेयर में हिस्सा लेने वाले प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी के एसोसियेट प्रोफ़ेसर अरविंद पांडेय ने बताया, एडमिशन फेयर्स के जरिये बच्चों को करियर गाइडेंस दिया जाता है. काफी बच्चों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. कई बच्चों को कोर्सेज के बारे में जानकारी नहीं होती है. इस आयोजन का उद्देश्य यही है कि बच्चे को सही गाइडेंस दिया जा सके.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक