सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। सरकारी एवं प्राइवेट निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बीएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए राज्य शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती के लिए 26 नवंबर से 30 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है.

एससीईआरटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार तीन चरणों में भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी. प्रथम चरण में भर्ती प्रक्रिया 26 नवंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक चलेगी. इसमें 26 नवंबर से 5 दिसंबर तक ऑनलाइन फार्म जमा किया जा सकता है, इसके बाद 11 से 14 दिसंबर तक दावा-आपत्ति किया जा सकता है. 15 दिसंबर को आबंटन सूची जारी करने के साथ 21 दिसंबर तक कॉलेजों में प्रवेश दिया जाएगा. 22 दिसंबर को रिक्त सीटों की सूची जारी की जाएगी.

23 दिसंबर से दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें 28 दिसंबर तक तक ऑनलाइन फार्म जमा किए जा सकते हैं, वहीं 3 और 4 जनवरी दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित किया गया है. इसके बाद 5 जनवरी को दूसरी आबंटन सूची प्रकाशित करने के साथ 11 जनवरी तक कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी. 12 जनवरी को रिक्त सीटों की जानकारी साझा की जाएगी.

इसके बाद तीसरे चरण की प्रक्रिया 14 जनवरी से शुरू होगी, जिसमें 18 जनवरी तक आवेदन जमा किए जाएंगे. 22 और 23 जनवरी दावा-आपत्ति के लिए निर्धारित किया गया है. 25 जनवरी को तीसरे चरण की आबंटन सूची का प्रकाशन होगा, जिसके बाद 30 जनवरी तक कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू होगी.