रायपुर. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन द्वारा वरिष्ठ रेल अधिकारी डॉ दर्शनीता बी अहलूवालिया बोरा को रायपुर रेल मंडल का एडीआरएम नियुक्त किया है.

बता दे कि आईआरपीएस अधिकारी डॉ दर्शनीता अहलूवालिया बोरा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन और रायपुर रेल मंडल के कई अहम पदो पर पदस्थ रह चूकी है. इतना ही नहीं वे जोन के सीपीआरओ की जिम्मेदारी भी बखूबी निभा चुकी है. बता दे कि इससे पहले श्रीमती बोरा रायपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ के पद पर पदस्थ थी.

वे 1998 बैच की इंडियन रेलवे पर्सनल सर्विसेस (आईआरपीएस) अधिकारी है.