शिखिल ब्यौहार, भोपाल। शीतकालीन विधानसभा सत्र के दूसरे दिन VIT यूनिवर्सिटी समेत कई मुद्दों पर हंगामा हुआ। मंगलवार को भाजपा विधायक अभिलाष पांडे ने 14 साल से कम उम्र के बच्चों में मोबाइल और इंटरनेट की लत लगने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की अनियंत्रित उपलब्धता की वजह से एडल्ट कंटेंट बच्चों तक आसानी से पहुंच रहे हैं। उन्होंने डिजिटल खतरे पर चिंता जताते हुए विभागों पर इसकी रोकथाम के लिए कोई कदम न उठाने के आरोप लगाए।
एमपी विधानसभा में उठा VIT यूनिवर्सिटी का मामला: कांग्रेस ने की न्यायिक जांच-छात्रों पर दर्ज मामले वापस लेने की मांग, उच्च शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
अभिलाष पांडे ने कहा कि प्रदेश में 14 साल और 14 साल से कम तेजी से बढ़ती जा रही है। जो उनके शारीरिक मानसिक भौतिक और नैतिक विकास के लिए बड़ा खतरा बन चुकी है। बच्चे खेलकूद अध्ययन पारिवारिक संवाद तथा पार्टी सहभागिता जैसी रचनात्मक गतिविधियों से दूर होकर दिनभर मोबाइल स्क्रीन में व्यस्त रहते हैं। जिससे उनकी एकाग्रता स्मरण शक्ति दृष्टि नींद व्यावहारिक संतुलन और मानसिक स्वास्थ्य पर बेहद बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इंटरनेट की अनियंत्रित उपलब्धता के कारण बच्चे अपनी उम्र के अनुपयुक्त गेम वीडियो वेबसाइट और व्यस्त सामग्री तक आसानी से पहुंच रहे हैं जो उनके मूल्य बोध आचरण और चारित्रिक विकास पर गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है। चिंताजनक यह है कि यह भी है कि स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग संबंधित विभाग ने इस बढ़ते डिजिटल खतरे को रोकने के लिए जरूरी उपाय अभी तक नहीं किए हैं।
उन्होंने सर्वे रिपोर्ट का हवाला दिए हुए कहा कि 6 से 2 साल के बच्चों में 86.6% रोजाना मोबाइल देने की रिपोर्ट आई है। 2 से 5 साल के बच्चों में 47.5% खाना खाना खाते समय और 5 से 8% आराम के समय यह विषय ध्यान में आया है।
Winter session of MP Assembly: नगर पालिका और नगर परिषद के चुनाव डायरेक्ट कराने के लिए संशोधन विधेयक का प्रस्ताव
महिला एवं बाल विकास विभाग की मंत्री निर्मला भूरिया ने जवाब में कहा, राज्य सरकार बच्चों की ऑनलाइन सुरक्षा को गंभीरता से लेती है। सरकार लगातार निगरानी और जागरूकता की कोशिश कर रही है। बच्चों के लिए कटेंट का चयन और डिजिटल सुरक्षा पर अभिभावक-शिक्षक संवाद शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


