सस्सेंस और थ्रिलर से भरपूर Drishyam 2 को लेकर दर्शक बेहद बेताब हैं. फैंस की यह एक्साइटमेंट Drishyam 2 की एडवांस बुकिंग में भी देखने को मिल रही है. दरअसल, रिलीज से पहले ही ‘Drishyam 2’ की बड़ी मात्रा में टिकट बिकी है. जिसके कारण फिल्म बड़े पर्दे पर आने से पहले करोड़ों रुपये की कमाई भी कर ली है. वहीं दृश्यम का पार्ट वन ने पहले हफ्ते में 24 करोड़ का कलेक्शन किया था.

बता दें कि अजय देवगन (Ajay Devgn) और तबू (Tabu) की फिल्म ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) के ट्रेलर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को सातवें आसमान पर पहुंचा दी थी. दरअसल, इस बार फिल्म में एक्टर Akshay khanna भी बतौर जांचकर्ता के तौर पर नजर आएंगे. साथ ही फिल्म में विजय सालगांवकर का कंफेशन भी दिखाया जा सकता है. Read More – National Epilepsy Day : चप्पल-जूता सुंघाने से नहीं, सही इलाज से 70 फीसदी ठीक हो जाते हैं मिर्गी रोगी …

दर्शकों ने दृश्यम के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था और 7 साल के लंबे इंतजार के बाद एक बार फिर इसकी वापसी हो रही है. लाजिमी है कि चारों ओर इसका क्रेज जबरदस्त होगा ही. अभिषेक पाठक के निर्देशन में बनी ‘दृश्यम 2’ 18 यानी कल सिनेमाघरों में लग जाएगी.

मेकर्स ने Drishyam 2 की एडवांस बुकिंग रिलीज से दो दिन पहले ही खोल दी है. रिपोर्ट्स का दावा है कि पहले दिन ‘दृश्यम 2’ ने 1.68 करोड़ की कमाई सिर्फ एडवांस बुकिंग में ही कर ली है. फिलहाल ये शुरुआती आंकड़े हैं. ये कमाई 2 करोड़ तक भी हो सकती है. Read More – सर्दियों का मौसम में अदरक, अंडा, सूप और दूध का करें सेवन, शरीर में बढ़ाती है अंदरूनी गर्मी …

पहले दिन कितने करोड़ तक कमा पाएगी Drishyam 2

वहीं कुछ रिपोर्ट्स का दावा है कि Drishyam 2 दो दिन की एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ तक की कमाई कर सकती है. इस हिसाब से पहले दिन अजय देवगन और अक्षय खन्ना की ये फिल्म चार से साढ़े चार करोड़ रुपए के साथ ओपनिंग कर सकती है. अजय देवगन की ‘दृश्यम’, की बात करें तो मोहनलाल की मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक था. यह भारत में कुल 93.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर हिट हुई थी. वहीं वर्ल्ड वाइड 1.10 करोड़ रुपए का बिजनेस करने में सफलता हासिल की थी.