
एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) के ट्रेलर रिलीज होने के बाद अब मेकर्स ने फिल्म की एडवांस बुकिंग को लेकर घोषणा कर दिया है. हाल ही में मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ फिल्म की एडवांस बुकिंग की डेट बता दिया है. फिल्म के ट्रेलर ने एक्शन, जबरदस्त ड्रामा और दमदार एक्टिंग ने फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. इसका नया प्रोमो भी सामने आया है.

जानें कब से शुरू होगी फिल्म की एडवांस बुकिंग
बता दें कि ईद 2025 के मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ (Sikandar) देखने के लिए फैंस आज यानी 25 मार्च से एडवांस बुकिंग कर सकते हैं. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. सलमान खान (Salman Khan) ने हाल ही में एक नए पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, ‘एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू होगी और ‘सिकंदर’ (Sikandar) 30 मार्च से सिनेमाघरों में आएगी’.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
सेंसर बोर्ड ने दिया यू/ए 13+ सर्टिफिकेट
रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने ‘सिकंदर’ (Sikandar) को यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब है कि 13 से ज्यादा उम्र वाले दर्शक ‘सिकंदर’ को थिएटर्स में एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म के डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास ने फिल्म के रनटाइम का खुलासा करते हुए बताया कि इसका रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड होगा. हाल ही में मेकर्स ने नया प्रोमो भी शेयर किया है.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि ‘सिकंदर’ (Sikandar) में भाईजान का अलग ही एक्शन और स्वैग देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही फैंस के बीच चर्चा में है. ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ इमोशंस सीन भी भरपूर है. फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) के साथ रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) लीड रोल में हैं और पहली बार उनके साथ स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इनके अलावा फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक