मथुरा। वृंदावन स्थित ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भोग व्यवस्था को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। अब ठाकुरजी को प्रतिदिन लगने वाले चारों भोग मंदिर कमेटी की ओर से नहीं, बल्कि श्रद्धालुओं की ओर से अर्पित किए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था, आपदा प्रबंधन, पर्व-त्योहारों में अग्रिम भूमिका निभा रहा UPPAC- योगी
फूलबंगला सेवा की तर्ज पर भोग सेवा के लिए एडवांस बुकिंग की व्यवस्था एक जनवरी से लागू की जाएगी। इससे ठाकुरजी को भोग न लग पाने जैसी स्थिति दोबारा न आने का दावा किया गया है।
दरअसल, सोमवार को अव्यवस्थाओं के चलते ठाकुर बांकेबिहारी को कलेऊ (बालभोग) नहीं मिल सका था। इसके बाद शाम को उच्चाधिकार प्रबंधन समिति ने निर्णय लिया कि भोग सेवा श्रद्धालुओं को सौंपी जाएगी। प्रारंभिक रूप से एक दिन की भोग सेवा के लिए एक लाख रुपये निर्धारित किए गए हैं।
ठाकुरजी को प्रतिदिन चार पहर में वालभोग, राजभोग, उत्थापन भोग और शयनभोग अर्पित किया जाता है। भोग में मोहनभोग, हलवा, पकौड़ी, दूध से लेकर दाल, सब्जी, मिठाई, खीर, चाट, पकवान और शीतकाल में पंचमेवा व केसर तक शामिल रहते हैं। नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं में उत्साह देखा जा रहा है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



