दिल्ली। आज लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने अयोध्या में ढांचा विध्वंस मामले में सभी आरोपियों को बरी कर दिया है। इसके बाद मामले में आरोपी रहे भाजपा नेताओं ने खुशी जाहिर की है।
विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के यादव ने कहा कि यह घटना पूर्वनियोजित नहीं थी। अदालत के फैसले पर पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि, मैं इस फैसले का मैं तहे दिल से स्वागत करता हूं। यह निर्णय राम जन्मभूमि आंदोलन के प्रति मेरे व्यक्तिगत समर्पण और भाजपा के विश्वास और प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आडवाणी ने कहा कि मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं, नेताओं, संतों और उन सभी का आभारी हूं, जिन्होंने अपनी निस्वार्थ भागीदारी और बलिदान के माध्यम से मुझे अयोध्या आंदोलन के दौरान ताकत और समर्थन दिया। ये हमारे त्याग और समर्पण की जीत है। इसका तहे दिल से स्वागत है।