शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (Health department) में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में काम के दबाव में एक डॉक्टर (Doctor) द्वारा सुसाइड मामले का विवाद थमा नहीं है और अब दूसरा मामला सामने आ गया है। (ANM) ताजा मामला में डॉक्टर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल का आरोप का है।
जानकारी के अनुसार एक एएनएम (ANM) ने डॉक्टर पर अभद्र भाषा इस्तेमाल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। एमपी के सागर जिले की संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ ANM का डॉ अभिमन्यु अहिरवार पर आरोप है। बताया जाता है कि डॉक्टर संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल का गुस्सा एएनएम पर निकाल रहे है।
काम पूरा न होने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। डॉक्टर के व्यवहार से अपमानित ANM मंजु मामले को लेकर देर रात थाने पहुंची थी। उन्होंने डाक्टर अभिमन्यु अहिरवार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। प्रार्ती मंजू संजीवनी क्लिनिक, संत रविदास वार्ड सागर में ANM के पद पर पदस्थ है। मामले में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। इस मामले का ऑडियो भी सामने आया है। ऑडियो में डॉक्टर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते सुनाई दे रहे हैं।
शहर के संत रविदास वार्ड की संजीवनी क्लीनिक में पदस्थ डॉ अभिमन्यु अहिरवार का ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें उन्होंने पहले नर्सिंग स्टाफ से रिपोर्ट मांगी और फिर धौंस दिखाते हुए नर्स से अभद्रता कर दी। इतना ही नहीं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संविदा कर्मियों को गालियां भी दे डाली। ऑडियो में डॉक्टर स्टाफ नर्स से डेली रिपोर्ट की मांग कर रहा है। जब स्टाफ नर्स में 10 मिनट में रिपोर्ट देने की बात कही तो डॉक्टर भड़क गए। पहले तो उन्होंने कहा कि जिन्होंने रिपोर्ट नहीं भेजी है, उनका नाम बताओ, मैं सरकार से बाहर निकलवा दूंगा। इसके बाद नर्सिंग स्टाफ को भी हटाने की धमकी देते हुए कहा कि तुम ड्यूटी पर आओ, या परिवार वालों को बुला लो, सबको औकात दिखा दूंगा। क्या मिला हड़ताल करके, मेरा जो नुकसान किया है तुम लोगों को बताता हूं। बहुत चल रहे हो इसके बाद डॉक्टर ने संविदा के अध्यक्ष को भी गाली दे डाली।
मामला सामने आते ही संविदा कर्मचारी आक्रोशित हैं। उनका कहना है कि डॉ अभिमन्यु का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार मारपीट और हितग्राहियों से अभद्रता करने का मामला सामने आ चुका है। विभाग द्वारा औपचारिक कार्रवाई करके डॉक्टर की अभद्रता को बढ़ावा दिया जा रहा है। जानकारी अमिताभ चौबे जिला अध्यक्ष संविदा कर्मचारी संघ सागर।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक