रायपुर. गर्मी का मौसम शुरू हो गया है. धीरे-धीरे गर्मी और भी बढ़ती जा रही है. गर्मी के दिनों में स्कूलों में शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए सुरक्षा उपाय के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया गया है. जिला शिक्षा अधिकारियों को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं, मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत आपदा प्रबंधन के तहत नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Jio का बड़ा ऐलान : खत्म हुआ 28 दिन का झंझट, अब मिलेगा 1 महीने की Validity के साथ प्लान…

बता दें कि प्रशासन स्तर पर पांच बिंदुओं में आदेश जारी किया गया है. इसके साथ ही स्कूली स्तर पर पांच बिन्दुओं पर आदेश जारी किया है. तो वहीं परिवारिक स्तर पर 12 बिंदुओं पर आदेश को जारी किया गया है. ये आदेश राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा ने जारी किया है.

देखिए आदेश