पाकिस्तान। कराची शहर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के दो पालतू कुत्तों ने पड़ोस में रहने वाले बुजुर्ग वकील (Dogs bite Advocate) को काट लिया, जिसके बाद दोनों कुत्तों को ‘मौत की सजा’ (Death Punishment) सुनाई गई है. दरअसल, बुजुर्ग वकील सुबह टहलने गए हुए थे, इसी दौरान कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया.

दोनों कुत्तों को दी गई ‘मौत की सजा‘ घटना में घायल हुए वरिष्ठ वकील और पालतू जानवर के मालिक के बीच हुए एक आउट-ऑफ-कोर्ट समझौते का हिस्सा है. गल्फ न्यूज के अनुसार, पिछले महीने, वरिष्ठ वकील मिर्जा अख्तर अली डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी इलाके में अपनी नियमित सुबह की सैर के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, पास में रहने वाले हुमायूं खान के दो कुत्तों ने बिना किसी उकसावे के उन पर बेरहमी से हमला कर दिया था और उन्हें घायल कर दिया.

वकील को पालतू कुत्तों ने काटा

इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है कि जिसमें जर्मन शेपर्ड्स नस्ल के दो कुत्ते पेशे से वकील मिर्जा अख्तर पर अटैक करते नजर आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि बाद में कुत्तों के मालिक हुमायूं खान ने मिर्जा को बचाया और उनसे माफी भी मांगी. लेकिन तब तक मिर्जा अख्तर काफी घायल हो चुके थे, और उन्होंने इस मामले को कोर्ट ले जाने का फैसला किया.

इन 3 शर्तों पर हुमायूं को किया माफ

इस दौरान अख्तर ने कुत्तों के मालिक हुमायूं खान को कुछ शर्तों पर माफी देना स्वीकार कर लिया है. माफी की पहली शर्त के अनुसार 10 लाख रुपये पीड़ित को देने और इस घटना में शामिल दोनों कुत्तों को तुरंत डॉक्टर की मदद से मौत की नींद सुलाना है. जबकि दूसरी शर्त के अनुसार, हुमायूं के पास ऐसा कोई और कुत्ता होने पर वह उसे भी सौंप देंगे. जबकि तीसरी शर्त के तहत हुमांयू को अपने किसी भी कुत्ते को पहले क्लिफ्टन कैंट बोर्ड के पास रजिस्टर कराना होगा और वह सड़क पर बिना हैंडलर के नहीं निकलेगा.

समझौते को अमानवीय बता रहे लोग

वहीं जानवरों से जुड़ी संस्था के लोग इस समझौते को अमानवीय बता रहे हैं, और इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि डॉग हैंडलर की लापरवाही की सजा बेजुबान जानवरों को क्यों दी जा रही है. इसे लेकर देश में काफी विरोध हो रहा है.

 

इसे भी पढ़ें:  BIG BREAKING: ACB की छापेमारी में ADG जीपी सिंह के कई ठिकानों से 10 करोड़ से अधिक की सम्पत्ति का खुलासा, 2 किलो सोना जब्त, इतने लाख रुपये कैश बरामद

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक