Rajasthan News: विधानसभा में एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल के पास होने की खुशी में आज सेशन कोर्ट के सामने अधिवक्ताओं ने होली खेली। एक दूसरे पर गुलाल उड़ाते हुए अधिवक्ताओं ने सीएम अशोक गहलोत और शांति धारीवाल का इस बिल को पारित करने के लिए आभार भी जताया।
आपको बता दें कि जोधपुर में वरिष्ठ वकील जुगराज के सरेआम हत्या किए जाने के बाद से वकील एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे थे। बीते एक माह से पूरे प्रदेश के वकीलों ने काम का बहिष्कार कर दिया था। हाईकोर्ट के वकील भी काम नहीं कर रहे थे। इस दौरान किसी केस की सुनवाई नहीं हो पा रही थी।
बता दें कि वकीलों ने 13 मार्च को विधानसभा घेराव करने की भी चेतावनी दी थी। बाद में वीसी के जरिए ऐलान किया कि वे 15 मार्च को यह बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा। वकीलों ने विधानसभा घेराव का कार्यक्रम रद्द कर दिया था हालांकि बिल पास होने तक वकीलों ने काम बंद रखा था।
बता दें कि 21 मार्च को विधानसभा में यह बिल पारित हो गया जिसके बाद वकीलों ने कार्य बहिष्कार बंद कर दिया। बार एसोसिएशन जयपुर ने तो धन्यवाद दिवस मनाने का भी ऐलान किया है।
ये हुए हैं संसोधन
– वकीलों पर हमला हुआ है तो सभी जगह एक्ट के प्रावधान उस पर लागू होंगे, पहले सिर्फ कोर्ट परिसर में ही लागू था
– कोई व्यक्ति अगर अधिवक्ता की संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो आरोपी को क्षतिपूर्ति की राशि अधिवक्ता को देनी होगी
– मारपीट या अभद्रता करने पर होगी अधिकतम 7 साल की सजा और 50 हजार रुपए का जुर्माना लगेगा
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा