शैलेंद्र पाठक,बिलासपुर. सरकार ने महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से उज्ज्वला योजना की शुरुआत की थी. लेकिन यह योजना किसी की गरीबी पर भारी पड़ जाए,तो सवाल खड़े होना लाजमी है. मामला न्यायधानी बिलासपुर का है. जहां एक महिला को उज्ज्वला योजना का लाभ इसलिए नहीं मिल पा रहा है. महिला के अनुसार वो इतनी गरीब है कि घर में गैस कनेक्शन भी नहीं लगवा सकती. इसलिए उसने उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने का फैसला किया है.
दरअसल बिलासपुर निवासी मुसकान शर्मा कलेक्ट्रेट जनदर्शन में पहुंची हुई थी. जहां उसने उज्ज्वला योजना का लाभ नहीं होने की शिकायत महिला अधिकारी से की. इस पर महिला अधिकारी ने मुसकान को जो जवाब दिया वो उसे जम गया . महिला अधिकारी ने मुशकान से कहा कि तुम्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता, क्योंकि तुम्हारे पास बीपीएल कार्ड नहीं है , और यदि कनेक्शन चाहिए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखो. यही बात मुसकान को जम गई और उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने की ठान ली. और प्रधानमंत्री का पता पूछने कलक्ट्रेट के अधीक्षक कार्यलय में पहुंच गई. जहां उसको प्रधानमंत्री कार्यालय का पता भी दे दिया गया.
इस पूरे मामले पर मुसकान का कहना है कि मैं पिछले दो महीने से उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन लेने के लिए चक्कर लग रही हूं,लेकन कनेक्शन अब तक नहीं मिला है. सरकार योजना जरूरतमंदों के लिए बनाती है. हमें इसकी जरूरत है. इसलिए मैंने फैसला लिया है कि मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिख निवेदन करूंगी कि हमें इसका लाभ मिले और सरकार ऐसी योजना बनाए जिसका लाभ सबको मिल सके.
आपको बता दें कि सरकार ने इस योजना की शुरुआत महिलाओं को सशक्त करने और उनकी स्वास्थ्य की सुरक्षा करने के लिए की थी. जिसमें किसी भी बीपीएल धारक परिवार की महिलाओं को इस योजना के तहल फ्री में गैस कनेक्शन दिया जाना है.