रायपुर। तेज आँधी-तूफान की वजह से देश के दूसरे शहरों से रायपुर आने वाले हवाई जहाज को आसमान में चक्कर लगाना पड़ा था. लेकिन मौसम में सुधार के बाद विमान रायपुर में लैंड कर गए, जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली.

जानकारी के अनुसार, मौसम में खराबी की वजह से हैदराबाद से रायपुर आ रही फ्लाइट को करीबन 20 मिनट तक आसमान में चक्कर लगाना पड़ा. मीडिया में खबरें आने के बाद एयरपोर्ट निदेशक ने स्पष्ट किया कि मौसम खराब होने की वजह लैंडिंग में देरी होने की बात कहते हुए कहा कि डरने की बात नहीं है. केवल हैदराबाद (Igo7248 ) से ही नहीं बल्कि कोलकाता (Igo7202) से आने वाले विमान को भी मौसम खराब होने की वजह से आसमान में 16 हजार फीट की ऊंचाई पर चक्कर लगाना पड़ा.

मौसम में सुधार होने के बाद दोनों विमान रायपुर में लैंड कर गए. रायपुर में विमानों के लैंड करने के साथ ही स्थानीय यात्रियों ने राहत की सांस ली, क्योंकि अगर मौसम की खराबी की वजह से विमान को दूसरे एयरपोर्ट ले जाना पड़ता तो उन्हें वापसी के लिए और इंतजार करना पड़ता.