AFCAT Exam 2024: सेना में भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. भारतीय वायुसेना ने भारतीय वायुसेना सामान्य प्रवेश परीक्षा (AFCAT) के लिए अधिसूचना जारी की है.इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी. जो उम्मीदवार इस परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है.
आइए आवेदन के लिए आवश्यक योग्यता मानदंडों के बारे में जानते हैं. AFCAT परीक्षा के जरिए फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) और ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) शाखाओं में कुल 317 पद भरे जाएंगे.
कौन कर सकता है आवेदन? (AFCAT Exam 2024)
फ्लाइंग शाखा और ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) शाखा के लिए भौतिकी और गणित विषय से 12वीं पास और मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री होना जरूरी है.ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्रौद्योगिकी या इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे.फ्लाइंग शाखा के लिए उम्मीदवारों की आयु 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए, वहीं ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी/गैर तकनीकी) के लिए आयु सीमा 20 से 26 साल है.
क्या है चयन प्रक्रिया? (AFCAT Exam 2024)
AFCAT परीक्षा कुल 100 सवाल पूछे जाते हैं, जो सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग और सैन्य परीक्षण से संबंधित होते हैं.ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) शाखा के लिए इंजीनियरिंग नॉलेज टेस्ट (EKT) का आयोजन होता है. इसमें इंजीनियरिंग विषयों से संबंधित 50 सवाल पूछे जाते हैं.लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को AFSB टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. इसके बाद अंतिम चयन सूची जारी होगी.फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों को 56,100 से 1,77,500 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा.
कैसे करें आवेदन? (AFCAT Exam 2024)
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. वहां अधिसूचना लिंक पर क्लिक करें.नए उम्मीदवारों को अपनी ईमेली आईडी, मोबाइल नंबर, नाम और पते की जानकारी दर्ज कर पंजीकरण करना होगा.इसके बाद आवेदन पत्र खोलें, इसमें व्यक्तिगत, शैक्षिक जानकारियां भरें. फोटो, हस्ताक्षर, पहचान पत्र, अंकसूची, जाति प्रमाणपत्र जैसे दस्तावेज अपलोड करें.आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क देना होगा. उम्मीदवार अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देख सकते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक