स्पोर्ट्स डेस्क. अफगानिस्तान और पाकिस्तान (Afg VS Pak) के बीच इस महीने के अंत में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जाएगी. संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 24 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. राशिद खान (Rashid Khan) की कप्तानी वाली टीम में तीन रिजर्व खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. हालांकि, रहमत शाह (Rehmat Shah) और हजरतुल्लाह जजई (Hazratullah Jazai) को इस टीम में शामिल नहीं किया गया है.

सीरीज का पहला मैच 24 मार्च को शारजाह में खेला जाएगा. सीरीज के अगले दोनों मैच भी इसी मैदान पर क्रमशः 26 और 27 मार्च को खेले जाएंगे. इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने नियमित कप्तान बाबर आजम (Babar Azam), विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) और तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को आराम दिया है. अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की कप्तानी शादाब खान (Shadab Khan) करेंगे.

अफगानिस्तान की टीम : राशिद खान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, उस्मान घनी, सेदुकुल्लाह अटल, नजीबुल्लाह जादरान, अफसर जजई, करीम जनत, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमारजई, गुलबदीन नाएब, शरफुद्दीन अशरफ, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, फरीद अहमद, फजल हक फारुकी और नवीन उल हक.
रिजर्व खिलाड़ी : नांग्याल खरोटी, जहीर खान और निजात मसूद.