AFG vs SA World Cup 2023: अपने प्रदर्शन से क्रिकेट प्रशंसकों का दिल जीतने वाली अफगानिस्तान की टीम के पास शुक्रवार, 10 नवंबर को मौजूदा विश्व कप (ICC Cricket World Cup 2023) के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखने का आखिरी मौका होगा. अफगानिस्तान की भिड़ंत पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी दक्षिण अफ्रीका (AFG vs SA) के खिलाफ अहमदाबाद (Narendra Modi Stadium, Ahmedabad) में होगी.
बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका इस टूर्नामेंट में अब तक आठ मुकाबले में कुल छह जीत दर्ज कर चुकी है. वहीं अफगानिस्तान की टीम को इतने ही मैचों में सिर्फ चार सफलता मिली है. उसे अपनी उम्मीदों को जीवंत रखने के लिए दक्षिण अफ्रीका को बड़े अंतर से हराना होगा. दोनों टीमों के बीच अब तक सिर्फ एक वनडे खेला गया है, जिसमें दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से जीत मिली थी.
अफगानिस्तान को पिछले मैच में खराब क्षेत्ररक्षण का खामियाजा ऑस्ट्रेलिया (AFG lost to AUS) के हाथों हार से चुकानी पड़ी. एक समय 91 रन पर ऑस्ट्रेलिया के सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुकी अफगानी टीम ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की धमाकेदार पारी के आगे बिखर गई. अफगानिस्तान इस हार को भूलाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के इरादे से उतरना चाहेगा. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए उसे इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है. फॉर्म में चल रही दक्षिण अफ्रीका को भारत के खिलाफ अपने पिछले मैच में करारी हार मिली थी. उस मैच में टीम के बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था. अफगानिस्तान के खिलाफ टीम अपने पुराने लय में लौटना चाहेगी.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), मोहम्मद नबी, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.
दक्षिण अफ्रीका : तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को येन्सन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें