अफगानिस्तान में आंतकवादियों के खिलाफ एक बड़े अभियान में 43 आतंकवादियों को मारने की खबर सामने आ रही है. एक अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक मारे गए आतंकवादियों में से इस्लामिक स्टेट यानी आईएस के 17 लड़ाके हैं। इस छापेमारी में आठ लोग घायल हुए हैं।
अफगान सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान शुरू किया है.अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्रालय ने एक बयान में बताया है कि 24 घंटे में अफगान नेशनल डिफेंस एंड सिक्युरिटी फोर्सेज ने कुनार, वरदक, नागरहार, जाबुल, लोगर और कुंदुज प्रांतों में आतंकवाद विरोधी आठ अभियान शुरु किए हैं. जिसमें यह कामयाबी हाथ लगी है.