पाकिस्तान के साथ जारी जबर्दस्त तनातनी के बीच अफगानिस्तान ने पड़ोसियों को करारा झटका दिया है। इस क्रम में इस्लामाबाद द्वारा काबुल में चलाए जा रहे शांति प्रयासों को करारा जवाब देते हुए पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, ISI प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक और दो अन्य वरिष्ठ पाकिस्तानी जनरलों के वीजा आवेदनों को खारिज कर दिया गया है। अफगानिस्तान के प्रमुख समाचार चैनल टोलो न्यूज के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि पिछले तीन दिनों में इन अधिकारियों ने अफगानिस्तान दौरे के लिए वीजा की मांग की थी, लेकिन काबुल ने साफ इनकार कर दिया।

तालिबान सरकार ने क्या कहा?

टोलो न्यूज ने इस्लामिक अमीरात के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद के बयान से पुष्टि की कि अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की काबुल यात्रा के अनुरोध को अस्वीकार किया गया है। मुजाहिद ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल को अफगानिस्तान आने के लिए कहा था, लेकिन हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के कारण अमीरात ने यात्रा की अनुमति नहीं दी। अभी तक पाकिस्तानी अधिकारियों ने वीजा अस्वीकृति पर औपचारिक बयान नहीं दिया है।

पाकिस्तान के काबुल शांति प्रयासों को झटका

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच हाल ही में तनाव बढ़ गया है, जिसके बाद दोनों तरफ से सीमा पर गोलीबारी और हवाई हमले हुए हैं। पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर संघर्ष में उसके 23 सैनिक और 200 तालिबानी मारे जाने की पुष्टि की है, जबकि तालिबान सरकार ने 58 पाक सैनिक मारे जाने की बात कही है। सऊदी अरब के अनुरोध पर तालिबान ने हमले रोक दिए हैं। इसके बाद पाकिस्तानी अधिकारी शांति वार्ता के लिए अफगानिस्तान आना चाहते हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m