Afghanistan Earthquake: एक बार फिर अफगानिस्तान में भूकंप आया है। अफगानिस्तान के हिंदूकुश क्षेत्र में शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए। 5 घंटों में दो बार 6.3 तीव्रता के आए भयानक भूकंप ने अफगानिस्तान के साथ ही पाकिस्तान को भी हिलाकर रख दिया। भूकंप से अबतक 10 लोगों की मौत और 200 से ज्यादा लोगों के घायल होने की संभावना है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्र होने के कारण बड़े पैमाने पर जान और माल की क्षति होने की संभावना व्यक्त की जा रही है।
यहां पांच घंटों में दो बार जोरदार भूकंप आया है, जिसके बाद लोगों में डर और दहशत का माहौल बना हुआ है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) के मुताबिक, पहले भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 थी। जबकि दूसरा भूकंप बहुत जोरदार था, उसकी तीव्रता 6.3 मापी गई है। यह भूकंप अफगानिस्तान के पूर्वी हिस्से में आए भूकंप के दो महीने बाद आया है, जिसमें कई लोग मारे गए थे।
यूएसजीएस ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 12:59 बजे (20:29 GMT) हिंदू कुश क्षेत्र के मज़ार-ए-शरीफ़ शहर के पास खोल्म में 28 किलोमीटर (17 मील) की गहराई पर आया। राजधानी काबुल स्थित एएफपी समाचार एजेंसी के संवाददाताओं ने भी भूकंप के झटके महसूस किए।
कब-कब महसूस हुए थे भूकंप के झटके?
भारतीय एजेंसी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, पहला भूकंप रविवार (2 नवंबर, 2026 ) की रात 20:40:52 बजे आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.9 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 10 किमी गहराई में था। पांच घंटों के भीतर हिंदू कुश इलाके में दूसरा भूकंप आया, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.3 मापी गई। इसका केंद्र जमीन के अंदर 23 किमी गहराई में था। ऐतिहासिक मजार-ए-शरीफ की मशहूर ब्लू मस्जिद को भी नुकसान पहुंचा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मस्जिद के बाहर का हिस्सा टूटकर जमीन पर बिखरा दिखा।
इसी वर्ष अगस्त में आए भूकंप में 2200 लोग मारे गए थे
बता दें कि अफगानिस्तान में भूकंप आना आम बात है। विशेष रूप से हिंदू कुश पहाड़ियों के पास, जहां यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटें मिलती हैं। 31 अगस्त, 2025 को पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान सीमा के पास आए 6.0 तीव्रता के भूकंप में 2,200 से ज़्यादा लोग मारे गए थे। तालिबान सरकार के अनुसार, 7 अक्टूबर, 2023 को 6.3 तीव्रता के भूकंप के बाद आए तेज झटकों में कम से कम 4,000 लोग मारे गए थे।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

