रायपुर. महिंद्रा ट्रेवल्स के मालिक सतवंत सिंह उर्फ़ गप्पू का हत्यारा आज 12 साल बाद पुलिस गिरफ्त में आया है. आरोपी पकलु ठाकुर एक शादी समारोह में जश्न मनाने पहुँचा था. मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी 2005 से फरार था.
आरोपी पकलु ठाकुर के खिलाफ मौदहापारा थाना में धारा 302, 147, 148, 149, 120(बी), 212 और 216 आईपीसी के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था. मौदहापारा पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी.
क्या है मामला
करीब 12 साल पहले ट्रांसपोर्ट कारोबार में हुएओ विवाद में सतवंत सिंह गिल की मोहदापारा थाना के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. तब ये हत्याकांड की पूरे प्रदेश में चर्चा हुई थी. लंबे समय बाद इस हाईप्रोफाइल केस के आरोपी की गिरफ्तारी से कई राज खुलने की संभावना है.