राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में उत्कृष्ट पुरस्कार देना बंद कर दिया गया है. अब 14 साल बाद पता चलेगा मप्र का उत्कृष्ट मंत्री कौन है. विधानसभा में 9 मार्च को घोषणा होगी. सत्ता पक्ष के उत्कृष्ट विधायक और विपक्ष के उत्कृष्ट विधायक की भी घोषणा की जाएगी. अधिकारी-पत्रकारों को भी उत्कृष्ट पुरस्कार दिया जाएगा.

रुद्राक्ष महोत्सव पर पक्ष-विपक्ष में तकरार: नरोत्तम मिश्रा ने कहा- कमलनाथ ने डाला कथा में विघ्न, पीसी शर्मा ने किया पलटवार, BJP MLA ने CM से प्रशासनिक तंत्र पर की कार्रवाई की मांग, कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल मिलने जाएगा सीहोर

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि मप्र विधानसभा में 2008 से उत्कृष्ट पुरस्कार बंद हैं. 2008 के बाद इस बार विधानसभा उत्कृष्ट पुरस्कार घोषित कर रही है. इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शिरकत करेंगे. ओम बिरला ही नेताओं को उत्कृष्ट पुरस्कार बांटेंगे.

BIG BREAKING: नहीं रहे जाने माने फिल्म समीक्षक जय प्रकाश चौकसे, 83 वर्ष की उम्र में निधन, इंदौर में होगा अंतिम संस्कार

बता दें कि मध्यप्रदेश विधानसभा की ओर से दिए जाने वाले संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार करीब डेढ़ दशक बाद एक बार फिर शुरू किए जाएंगे. इनमें श्रेष्ठ मंत्री, विधायकों के साथ ही विधानसभा के श्रेष्ठ अधिकारी और कर्मचारियों का चयन होगा. मंत्री पुरस्कार प्रथम मुख्यमंत्री रविशंकर शुक्ल की स्मृति में और विधायक पुरस्कार पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा की स्मृति में दिया जाएगा.

MP POLITICS: कांग्रेस के ही विधायक बने रहेंगे सचिन बिरला, विस अध्यक्ष बोले- कांग्रेस ने ही सुनवाई की बढ़वाई तारीख

इसके अलावा प्रदेश की प्रथम महिला नेता प्रतिपक्ष जमुना देवी की स्मृति में प्रिंट मीडिया पत्रकार को और वरिष्ठ पत्रकार मणिशंकर बाजपेयी की स्मृति में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार को भी पुरस्कृत किया जाएगा. विधानसभा में उत्कृष्टता पुरस्कार की घोषणा 9 मार्च को होगी.

MP Weather Update: मप्र में इस बार कम तपेगा मार्च का महीना, प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus