पंजाब में उत्तराखंड के चमोली के एक युवक को बंधुआ मजदूर बनाने का मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया था. वीडियो सामने आने के बाद सांसद अनिल बलूनी ने पंजाब के राज्यपाल से पूरे मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी. इसके बाद पुलिस की मदद से 15 साल से बंधुआ मजदूरी कर रहे युवक को आजादी दिलाई. इसके साथ ही उसे उसके परिजनों के पास भी भेजा गया.
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने युवक को गौशाला से छुड़ाया. युवक गौशाला में ही पिछले 15 सालों से बंधुआ मजदूर था. पुलिस की और स्थानीय प्रशासन की मदद से युवक को उसके गांव वापस भेजा गया है. गौशाला मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
15 साल से था बंधुआ मजदूर
युवक राजेश चमोली के नारायणबगड़ का रहने वाला है. युवक जिसका नाम राजेश है वो करीब 15 साल पहले किसी बात पर नाराज होकर घर से भाग गया था. इसी दौरान वो पंजाब पहुंच गया. यहां उसकी मुलाकात गौशाला मालिक से हुई. तभी से यहां वो काम कर रहा है. काम न करने पर उसके साथ मारपीट की जाती, इसके साथ ही उसे खाने के लिए भी नहीं दिया जाता था. उसके बाद से युवक का अपने परिजनों के साथ किसी भी तरह का संपर्क नहीं रह गया था. वीडियो सामने आने के बाद युवक अपने परिजनों से 15 साल बाद दोबारा मिल पाया है.

सांसद ने शेयर किया था वीडियो
सांसद अनिल बलूनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला है, जिसमें बताया गया है कि उत्तराखंड के नारायणबगड़ (चमोली) के एक नौजवान को पंजाब के किसी जगह पर एक गौशाला मालिक ने पंद्रह साल से बंधुआ मजदूर बनाकर रखा हुआ है. वीडियो बनाने वाले सज्जन द्वारा युवक को मुक्त कराने और मदद करने की बात की जा रही है.
आगे कहा कि जैसे ही यह विषय मेरे संज्ञान में आया, मैंने पंजाब के माननीय राज्यपाल जी से बात कर उन्हें इस घटना से अवगत कराया और अनुरोध किया कि राजेश जी को जल्द से जल्द रेस्क्यू कर उनके पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाए.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने इस विषय पर चिंता व्यक्त करते हुए मुझे आश्वस्त किया, कि इस घटना की पूरी जांच कर शीघ्रातिशीघ्र राजेश के लोकेशन को ट्रैक कर उसे रेस्क्यू कर उन्हें पैतृक गांव नारायणबगड़, चमोली पहुंचाया जाएगा. इसके बाद मुझे माननीय राज्यपाल जी के कार्यालय द्वारा अवगत भी कराया गया कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक, पंजाब को निर्देश दे दिया गया है.
- मुजफ्फरपुर में 11 विधानसभा में होगा मतदान, चुनाव आयोग की तैयारी पूरी, सुबह सात बजे से वोटिंग होगी शुरू
- CJI पर जूता फेंकने वाले वकील ने जवारी मंदिर में की पूजा, कहा- मूर्ति में जब तक सिर नहीं लगेगा, माला नहीं चढ़ाऊंगा, कांग्रेस पर साधा निशाना, ट्रस्ट ने कहा- यहां सोना लगाएंगे
- कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र दर्शन का विशेष महत्व: रात्रि में चंद्रमा के दर्शन से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
- PCC चीफ बैज ने अस्पताल पहुंचकर रेल हादसे के घायलों का जाना हाल-चाल, कहा – घटना के जिम्मेदार अफसरों पर हो सख्त कार्रवाई
- 8 लेन पर भारी वाहनों का आतंक: 5 गांवों के ग्रामीणों का अल्टीमेटम, 3 दिन में डायवर्ट न किया तो सड़क जाम

