नई दिल्ली। देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं. आज दो महीने के बाद एक बार फिर संक्रमण के अधिक मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47,092 नए मरीजों का पता चला है. वहीं 509 लोगों ने अपनी जान भी गंवा दी है.

स्कूल के बाद अब खुलेंगी यूनिवर्सिटीज

इधर दिल्ली सरकार ने स्कूलों के बाद अब यूनिवर्सिटीज को भी खोलने का फैसला ले लिया है. 1 सितंबर से दिल्ली में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थाएं खुल गई हैं. इसके बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति पीसी जोशी ने भी विश्वविद्यालयों को चरणबद्ध तरीके से खोलने की घोषणा की है. कुलपति का कहना है कि छात्रों की सुरक्षा हमारे लिए भी एक बड़ी चिंता है, इसलिए हम शुरुआत में सीमित छात्रों को ही विश्वविद्यालय बुलाएंगे.

दिल्ली सरकार कर रही कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी, खरीदा जाएगा क्रायोजेनिक टैंकर

बुधवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक हुई थी और अनुमान है कि अगले सप्ताह से विश्वविद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है. अब विश्वविद्यालय की स्थिति और इसे फिर से खोलने पर चर्चा करने के लिए आज भी प्राचार्यों, डीन और विभागाध्यक्षों की बैठक हुई है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 28 केस कोरोना के सामने आए हैं.

चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे विश्वविद्यालय

समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में कुलपति ने कहा कि हमारे छात्र पूरे भारत में स्थित हैं और हम उनके लिए दहशत के हालात पैदा नहीं करना चाहते हैं. हम विश्वविद्यालय को चरणबद्ध और सावधानी के साथ फिर से खोलेंगे, ताकि किसी भी छात्र को खतरा या असुविधा न हो. हम चर्चा के बाद और व्यवस्थित तरीके से ऑफलाइन क्लासेस शुरू करेंगे. अभी हम कुछ छात्रों को ही कैंपस आने के लिए कहेंगे, फिर स्थिति देखने के बाद आगे का फैसला लेंगे. जब हम और अधिक आत्मविश्वास हासिल कर लेंगे, तब हम और छात्रों को बुलाएंगे.

बता दें कि पीएचडी और एमफिल के छात्र कैंपस में आ रहे हैं और शोध नियंत्रित तरीके से चल रहा है. अगस्त के पहले सप्ताह में डीयू ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी कर घोषणा की थी कि वह कोरोनो वायरस मामलों में गिरावट को देखते हुए विज्ञान स्ट्रीम के छात्रों के लिए शारीरिक कक्षाएं आयोजित करेगा, जिसके बाद शिक्षकों के एक वर्ग ने छात्रों को बुलाने के विश्वविद्यालय के फैसले पर नाराजगी भी जताई थी.

Wuhan to Test All Residents as Coronavirus Breaches the City after a Year

कोरोना के हालात फिर होने लगे बेकाबू

पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 47 हजार 92 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 509 लोगों की मौत हुई है. 35,181 मरीज ठीक हुए हैं. देश में वर्तमान में एक्टिव मरीज 3 लाख 89 हजार 583 हैं. कुल मृतकों की संख्या 4 लाख 39 हजार 529 हो गई है. कुल 3 करोड़ 20 लाख 28 हजार 825 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.

1 सितंबर तक दी गई 66 करोड़ कोरोना वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 1 सितंबर तक देशभर में 66 करोड़ 30 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन दी गई. पिछले दिन 81.09 लाख टीके लगाए गए.