प्रमोद कुमार/कैमूर: जिले से एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. शादी के 25 साल बाद पति को याद आया कि मेरी पत्नी काली है, सुंदर नहीं है. अब वह नफरत करने लगा है, जबकि 3 लड़की और एक लड़का के बाद भी परिवार वालों से दूर रहता है. अपने भाइयों के साथ रह कर पत्नी और बच्चों को प्रताड़ित करता है. पत्नी ने अपने पति और पति के परिवार वालो के खिलाफ थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मामला भभुआ थाने के कबार गांव का है. 

हर काम में लगाता है रोक 

बताया जाता है 25 साल पहले प्रमिला देवी की शादी पप्पू बिंद से हुई. शादी के बाद से कई बार पत्नी को काली और सुंदर नहीं होने को लेकर मारपीट करता रहा. कई बार पंचायत बैठी, जब पंचायती होती, तो दो माह ठीक रहता, फिर मारपीट कर अपने भाइयों के साथ रहने लगता. दिन बीतते गया 3 लड़की और एक लड़का हुआ. उसके बाद भी अपने परिवार का जिम्मेवारी नहीं लिया. जब बड़ी लड़की की शादी हुई, तो उसमें भी एक पैसा नहीं दिया. वहीं, अब भाई में बटवारा हुआ, तो पत्नी को हिस्सा मिला है. उसमें मकान बनाने से रोक रहा है और उस रास्ते से जाने भी नहीं देता है. घर के बिजली का कनेक्शन भी काट दिया है. 

थाना में मामला करवाया दर्ज 

पत्नी प्रमिला देवी बताती है कि मेरे पति अपने भाइयों से मिलकर हर वक्त मारपीट किया करता है. मेरे हिस्से में 4 डिसिमिल जमीन मिला है. मकान मजदूरी कर पैसा इकठ्ठा किया है. मकान बनाने में रोक मेरे पति और उनका भाई लगाए है. बेटी की शादी की, जिसमें मेरे पति एक पैसा मदद नहीं किया. आज 2 लड़की जो पढ़ाई कर रही है. एक लड़का जो मजदूरी कर घर का खर्च चलता है. आज पति और उनके परिवार के आतंक से परेशान है. पुलिस के पास न्याय की गुहार लगा रही हूं. वहीं, छठु बिंद का कहना है कि मेरे पिता जो कमाते है, अपने भाई परिवार को दे देते है. हमलोग नहीं मांगते पर हमलोग को सिर्फ परेशान करते है. मारपीट करते है, कितना समझाने के बाद भी नहीं सुनते.

ये भी पढ़े- Bihar News: दरभंगा केसरी बस के ड्राइवर का शव सहरसा के जानकी ट्रैवल बस से हुआ बरामद, मचा हड़कंप