अमेठी. पत्नी के पति का मर्डर करने के मामले सामने आने के बाद से इन दिनों कुछ पति डरे सहमे नजर आ रहे हैं. क्योंकि ऐसा मामले भी सामने आने लग गए हैं जिसमें पति शादी के कुछ दिन बाद ही अपनी पत्नी को उसके आशिक को सौंप दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी.

दरअसल, 6 महीने पहले शिव शंकर की शादी उमा से हुई थी. विवाह क़ बाद भी वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड को नहीं भुला पा रही थी. पति को जानकारी हुई तो उसने पहले समझाने-बुझाने का प्रयास किया. लेकिन उमा अपने प्रेम संबंध से पीछे हटने को तैयार नहीं हुई. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती थी. जिससे स्थिति लगातार बिगड़ती चली गई. साथ में यह डर भी सताने लगा कि कहीं विवाद बढ़कर गंभीर रूप न ले ले.

इसे भी पढ़ें : व्हाट्सएप पर ‘हसीनाओं’ का सौदाः कंप्यूटर सेंटर की आड़ में चल रहा सेक्स रैकेट, बंद कमरे में 9 महिलाएं और 4 पुरुष…

आखिरकार, आपसी सहमति के बाद शिवशंकर ने पत्नी उमा को उसके प्रेमी के साथ ही विदा कर दिया. बताया जा रहा है कि यह विदाई औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के एक मंदिर में सम्पन्न हुई, जहां बाकायदा वरमाला पहनाकर सिंदूर लगवाया गया और दोनों को सामाजिक रूप से पति पत्नी की मान्यता दिलाई गई.