मथुरा. रोड हादसे में एक युवक की मौत के सात महीने बाद एक युवक की लाश को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. दरअसल मृतक की पत्नी ने अपने देवर और जेठ के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. 

मथुरा में 7 जुलाई साल 2022 को  छबरऊ क्षेत्र के रहने वाले मुनेश की राया से सादाबाद रोड पर जाते समय रोड एक्सीडेंट में घायल हो गया था. जिसके बाद परिजन अस्पताल ले गए. जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने आगरा रेफर कर दिया था. हालांकि रास्ते में ही मुनेश की मौत हो गई थी. इस पर परिजन लाश को बिना पोस्टमार्टम के गांव लेकर आए और घर के पास ही कब्रिस्तान में दफना दिया था. उस समय पुलिस ने रोड हादसे की रिपोर्ट दर्ज की थी. इस मामले में मृतक की पत्नी सुभाना ने कोर्ट में एक शिकायती पत्र देकर देवर, जेठ और एक ढांबा संचालक के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया.

इसे भी पढ़ें – Crime News : प्रेमी ने धारदार हथियार से प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, खेत में मिली थी लाश

कोर्ट के आदेश के बाद राया पुलिस ने दिसंबर में मामला दर्ज कर मामले की तहकीकात में जुट गई. इस दौरान पत्नी और उसके ससुराल पक्ष ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाया. कोर्ट ने दफनाए गए लाश को निकालकर पोस्टमार्ट के आदेश दिए. इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक राया ओम हरि बाजपेयी ने बताया कि बलदेव पुलिस की  मदद से सात महीने बाद मृतक के कंकाल को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक