राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। टाइगर स्टेट (Tiger State) मध्य प्रदेश में अब अफ्रीकन चीते (Cheeta) भी दिखाई देंगे। अफ्रीकी देश नामीबिया ने भारत को 35 से 40 चीते देने पर रजामंदी दी है। इनमें से 14 चीते मध्यप्रदेश को मिलेंगे। नामीबिया ने पांच साल में भारत को 35 से 40 चीता देगी। दोनों देशों के बीच अनुबंध होना बाकी है। मध्यप्रदेश में मई अंत तक चीता लाने की तैयारी चल रही है।
दरअसल 71 साल पहले देश से विलुप्त हुए चीते को फिर से बसाने के लिए केंद्र सरकार कोशिश कर रही है। इसी के तहत भारत के एक दल को अफ्रीकी देश नामीबिया भेजा गया था। दल में मध्यप्रेदश वन विभाग के प्रमुख सचिव अशोक बर्णवाल और मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक जसवीर सिंह चैहान भी थे। दल ने नामीबिया ने चीते भारत को देने पर बात की।
इसे भी पढ़ेः चोर बना स्पाइडर-मैनः बिना किसी सहारे के दीवार पर चढ़कर घर के अंदर पहुंचा, छत पर छलांग लगाते कैमरे में कैद, देखिए VIDEO
नामीबिया ने भारत को चीते देने पर सहमति जताई। नामीबिया ने अगले पांच साल में भारत को 35 से 40 चीता देने की सैदधांतिक सहमति दी। दोनों देशों के बीच अनुबंध होना बाकी है। मार्च अंत में भारत का दल फिर नामीबिया जाएगा।
20 दिन तक नामीबिया में भारत के दल को ट्रेनिंग दी जाएगी। दल को अफ्रीकी चीता के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दें कि 1952 में भारत सरकार ने चीता को किया विलुप्त घोषित किया था।
एमपी में कूनो पालपुर नेशनल पार्क चीतों को रखा जाएगा
एमपी को मिलने वाले चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर में स्थित कूनो पालपुर नेशनल पार्क ( Kuno Palpur National Park) में अफ्रीकन चीतों को बसाने की तैयारी चल रही है। अफ्रीकी चीतों का अप्रैल-मई तक भारत पहुंच सकते हैं। सैद्धांतिक स्वीकृति मिलने के बाद राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने चीते लाने की कवायद तेज कर दी है। विशेषज्ञों ने ही कूनो पालपुर में चीतों को बसाने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक