राजकुमार दुबे. भानुप्रतापपुर. छत्तीसगढ़ प्रदेश सहित भारत की बहु प्रतीक्षित लोहअयस्क परियोजना रावघाट से आज लौह अयस्क की पहली खेप भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए भेजी गई. कांकेर जिले के अंतागढ़ में आज लौह अयस्क की पहली खेप ट्रेन में भरी गई यह मालगाड़ी अंतागढ़ से भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए देर शाम रवाना हुई. इस दौरान देव माइनिंग कंपनी से सुमीत लोढ़ा, सौरभ लोढ़ा भी मौजूद रहे.
माइनिंग कंपनी के ठेकेदार देव माइनिंग के संचालक सुनील जैन ने बताया कि बताया कि आज परीक्षण के लिए पहली पहली खेप भेजी जा रही हे विधिवत शुभारंभ को दिनों पश्चात किया जाएगा. आपको बता दें कि बहू प्रतीक्षित रावघाट परियोजना आज विधिवत अस्तित्व में आ गई है और इस परियोजना के प्रारंभ हो जाने से छत्तीसगढ़ के प्रमुख इस्पात संयंत्र भिलाई इस्पात संयंत्र को एक नया जीवन मिलेगा वही छत्तीसगढ़ को देश में एक पहचान मिलेगी.
आपको बता दें कि रावघाट परियोजना हेतु के नई रेलवे लाइन निर्माण कार्य चल रहा है जो अंतिम चरण में है. वर्तमान में रावघाट से अंतागढ़ तक सड़क मार्ग से अयस्क परिवहन किया जा रहा है अंतागढ़ से रेल मार्ग द्वारा भिलाई भेजा जाएगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- WhatsApp का नया धमाकेदार फीचर: अब Text में बदल जाएगा Voice Note, जानें कैसे करता है काम
- Kedarnath By Election Result : भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल जीती, सीएम धामी ने दी शुभकामनाएं, बोले – ये हमारे कार्यकर्ताओं की जीत
- पूर्व सरपंच और उसके बेटों की गुंडई: परिवार पर लाठी-डंडों से किया जानलेवा हमला, बीच बचाव में आई महिलाओं और बच्चियों को भी पीटा
- 2025 में होगी WWE के नए युग की शुरुआत: Netflix पर होगी WWE Raw की लाइव स्ट्रीमिंग, जानें इससे जुड़ी बड़ी बातें
- Samastipur News: 12 मिनट में लूट लिया करोड़ों का माल, बंदूक की नोक पर दुकानदार और कर्मचारी को बंधक बनाकर लूटे गहने