शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर। सरकार द्वारा नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत में एल्डरमैन की नियुक्ति किए 24 घंटे नहीं बीते की कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताना शुरू कर दिया है. कांग्रेस आईटी सेल के लगभग 25 कार्यकर्ताओं ने नियुक्ति को लेकर असंतोष जताते हुए थोक में विधायक शैलेष पांडे और पीसीसी महामंत्री अटल श्रीवास्तव को इस्तीफा सौंप दिया है.

पीसीसी महामंत्री अनिल शुक्ला ने नियुक्ति पर एतराज जताते हुए कहा कि इस संबंध में पीसीसी अध्यक्ष मोहम मरकाम से शिकायत करेंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि अनजान लोगों को एल्डरमैन बनाया गया है, यहां तक एक ही परिवार में दो लोगों को एल्डरमैन बना दिया गया है. पत्र में आरोप लगाया गया कि  प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के दो साल बीतने के बाद भी पार्टी से जुड़े निष्ठावान ईमानदार कार्यकर्ताओं का कोई काम नहीं हो रहा है.

पत्र में बताया कि प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सड़क तक की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन सरकार बनने के बाद बार-बार कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हो रहा है. एल्डरमैन की नियुक्ति में भी मेहनत और संघर्ष करने वाले कार्यकर्ताओं के साथ धोखा हुआ है, जिससे क्षुब्ध होकर वे पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

बता दें कि गुरुवार को राज्य सरकार ने प्रदेश के तमाम नगर पालिका, नगर परिषद और नगर पंचायत में 208 एल्डरमैन की नियुक्ति की थी, जिसमें से बिलासपुर नगर निगम से 11, बिल्हा नगर पंचायत से 3, गौरेला नगर पंचायत से 3, पेंड्रा नगर पंचायत से 3 और मल्हार नगर पंचायत में 3 एल्डरमैनों की नियुक्ति गई है.