ठंड से बचने के लिए हम सभी स्वेटर पहनते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वेटर को रोज धोने की जरूरत नहीं, लेकिन साफ-सफाई का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. सही अंतराल पर धोने से न सिर्फ स्वेटर लंबे समय तक चलेगा, बल्कि आपकी सेहत भी सुरक्षित रहेगी. अगर आपके मन में भी यह सवाल उठता है की स्वेटर को कितने दिन में धोया जाये या कितने दिन तक कैसे इस्तेमाल करें तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बतायेंगे.

रोज धोना जरूरी नहीं होता
स्वेटर को रोज धोने की जरूरत नहीं होती, खासकर अगर आप उसे सिर्फ कुछ घंटों के लिए पहनते हैं और ज्यादा पसीना नहीं आता. बार-बार धोने से स्वेटर की क्वालिटी और शेप खराब हो सकती है.

कितने दिनों तक पहन सकते हैं?
आमतौर पर एक स्वेटर को 3–5 बार पहनने के बाद धोना सही माना जाता है. अगर अंदर इनर या शर्ट पहनते हैं, तो स्वेटर ज्यादा समय तक साफ रहता है.

पसीना या बदबू आए तो तुरंत धोएं
अगर स्वेटर पहनने पर पसीना आ गया है, बदबू आने लगी है या स्किन में खुजली हो रही है, तो उसे तुरंत धोना चाहिए. गंदा स्वेटर बैक्टीरिया और फंगल इन्फेक्शन का कारण बन सकता है.

पूरे सीजन बिना धोए पहनना नुकसानदायक
पूरे सर्दी के मौसम में एक ही स्वेटर बिना धोए पहनना सही नहीं है. इससे स्किन एलर्जी, रैशेज और सांस से जुड़ी दिक्कतें भी हो सकती हैं, क्योंकि धूल और जर्म्स जमा हो जाते हैं.

धूप और हवा भी मदद करती है
अगर धोना संभव न हो, तो स्वेटर को धूप या खुली हवा में कुछ घंटों के लिए टांग दें. इससे नमी और हल्की बदबू कम हो जाती है, लेकिन यह धोने का पूरा विकल्प नहीं है.