रायपुर. शिक्षाकर्मियों की संविलियन की घोषणा के बाद से ही पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में अपनी मांगों को लेकर मुहिम छेड़ दिए थे. आखिर अब पुलिसकर्मी भी सोशल मीडिया से जमीनी स्तर की लड़ाई पर उतर आये हैं. काफी दिनों से पुलिस सोशल मीडिया में ही जमकर भड़ास उतार रहे थे.
यह खबर भी पढ़ें- सोशल मीडिया में बगावत पर उतर आई है पुलिस, बोले- आजादी के बाद भी रखा गया है पुलिसकर्मियों को गुलाम, सीएम हाउस को घेरने की तैयारी भी कर रहे…
किसी को शिक्षाकर्मियों का संविलियन फूटी आँख नहीं सुहा रहा था तो किसी की रातों की नींद उड़ चुकी थी. कोई पुलिसकर्मी सोशल मीडिया में विद्रोह पर उतर आया था. कई पुलिसकर्मी तो सोशल मीडिया में चुनाव बहिष्कार तक की घोषणा कर चुके हैं. कई ने तो भाजपा सरकार को एक वोट भी नहीं देने अपील वायरल कर रहे थे.
यह खबर भी पढ़ें- सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी हो चुके हैं उग्र, बोले- माँगें पूरी नहीं हुई तो चुनाव का करेंगे बहिष्कार, एक वोट भी नहीं देंगे…
अब आप सीधे पुलिसकर्मियों द्वारा कलेक्टर को लिखे अनुमति पत्र ही देख लीजिये…