स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां गेंद और बल्ले से तो कमाल देखने को मिलता ही है. साथ ही मैदान में स्लेजिंग भी देखने को मिलती है.और फिर जब कोई क्रिकेटर स्लेजिंग करे और उसके अगले ही गेंदों पर अगर कोई बल्लेबाज उसका जवाब दे तो फिर क्या कहने, इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसे कई वाकये देखने को मिले हैं. युवराज सिंह के साथ इंग्लैंड के फ्लिंटॉफ ने स्लेजिंग की थी. तो स्टुअर्ट ब्रॉड के अगले ही ओवर में युवी ने 6 गेंद में 6 सिक्सर जड़कर इतिहास बना दिया था. इतना ही नहीं शोएब अख्तर-सचिन तेंदुलकर के बीच भी काफी स्लेजिंग देखने को मिली है. सहवाग-शोएब अख्तर के बीच भी अक्सर स्लेजिंग देखने को मिलती थी. अब अभी हाल ही में खेले जा रहे भारतीय घरेलू क्रिकेट विजय हजारे ट्रॉफी में स्लेजिंग का कुछ ऐसा ही वाकया देखने को मिला. जहां एक युवा गेंदबाज ने एक युवा बल्लेबाज से स्लेजिंग की, तो उसकी अगली ही गेंदों पर उस बल्लेबाज ने ताबड़तोड़ रन बना दिए.
दरअसल विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई और हैदराबाद के बीच खेला जा रहा था. जहां मुंबई की ओर से पृथ्वी शॉ खेल रहे थे तो वहीं हैदराबाद की टीम से मोहम्मद सिराज. पृथ्वी मैदान पर बल्लेबाजी कर रहे थे. वहीं मोहम्मद सिराज गेंदबाजी, इस दौरान सिराज ने पृथ्वी के साथ कुछ स्लेजिंग की, जिसके बाद अगली तीन गेंदों में युवा पृथ्वी शॉ ने दो सिक्सर और एक चौका लगाकर इसका करारा जवाब दिया. तूफानी पारी खेलकर पृथ्वी शॉ ने मुंबई को विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाने में अहम रोल अदा किया.
अभी टीम इंडिया से किया है कमाल
अभी हाल ही में भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की टेस्ट सीरीज खत्म हुई है. जहां टीम इंडिया ने दोनों ही मैच में शानदार जीत दर्ज की और इस सीरीज के दौरान युवा पृथ्वी शॉ सुर्खियों में रहे. पृथ्वी ने दोनों ही मैच में ऐसा खेल दिखाया, कि हर कोई उनका दीवाना हो गया. ऐसी बल्लेबाजी की, कि अपने डेब्यू टेस्ट सीरीज में ही मैन ऑफ द सीरीज बन गए.