प्रदीप गुप्ता, कवर्धा। आज उस वक्त शहर में हड़कंप मच गया, जब एक छात्रा बेहोशी की हालत में लोगों की मिली. उसने हाथ में ब्लेड पकड़ा हुआ था और उसके चारों ओर खून बिखरा पड़ा था. लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर तत्काल पुलिस की टीम पहुंच गई.
घटना गुप्ता पारा के गंगाई मंदिर के पास की है. शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्रा 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली है और उसने हाथ की नस काटकर खुदकुशी की कोशिश की है. मंदिर जाने वाले लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में देखकर पुलिस को खबर किया था. साथ ही लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन से सूचना दी. जिसके बाद एंबुलेंस आई और उसे जिला अस्पताल ले गई.
एएसपी अनंत साहू ने बताया कि छात्रा दलदली के पास गांव में रहती है और अपने भाई के साथ कवर्धा में रहकर स्कूल में पढ़ाई करती है. उन्होंने कहा कि छात्रा के परिजनों को सूचना दे दी गई है. फिलहाल छात्रा को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
हालांकि ये रहस्य बना हुआ है कि आखिर छात्रा ने खुदकुशी की कोशिश क्यों की. फिलहाल छात्रा के होश में आने का इंतज़ार किया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि छात्रा से बातचीत करके ही कुछ पता चल सकेगा.
बता दें कि छात्रा स्कूल ड्रेस में पाई गई है और बताया जा रहा है कि वो घर से स्कूल जाने का कहकर निकली थी. फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.