वाराणसी. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में 400 फीसदी फीस वृद्धि के बाद अब बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने भी अगले एकेडमिक सेशन से फीस बढ़ाने की योजना बनाई है. फीस बढ़ोतरी के खिलाफ बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में विद्यार्थियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.

BHU में फीस वृद्धि मामले में भैंस पर BHU कुलपति का पोस्टर लगाकर बकायदा कई छात्रों ने आधे घंटे तक बीन बजाने के साथ जोर-जोर से नारे लगाए. इस दौरान विश्वनाथ मंदिर के आसपास लोगों को काफी भीड़ लग गई. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने खूब हटाने का प्रयास किया, मगर छात्र टस-से-मस नहीं हुए. विद्यार्थी तीन दिन से फीस वृद्धि के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं.

इसे भी पढ़ें – प्राइवेट स्कूल में मानवता शर्मसार : फीस न दे पाने पर बच्चों को दिनभर रखा धूप में, बाहर खड़े रोते नजर आए बच्चे, देखें Video

छात्रों का कहना है कि कुलपति हम छात्रों की सुन ही नहीं रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि हम भैंस के आगे बीन बजा रहे हैं. छात्र इतनी सर्दी में भी पूरी रात जागकर धरना दे रहे हैं. मगर, विश्वविद्यालय प्रशासन की नींद ही नहीं खुल रही है. उन्हें छात्रों से बातचीत करके मसले को सुलझाने में न जाने क्या दिक्कत हो रही है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक