मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड एक्ट्रेस के हमशक्ल का एक दौर सा निकल पड़ा है. पहले अनुष्का शर्मा और अब हूबहू बॉलीवुड ब्यूटी आलिया भट्ट सी दिखने वाली एक मोहतरमा का वीडियो तेजी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि आलिया भट्ट सी दिखने वाली ये मैडम ना केवल आलिया की तरह दिखती बल्कि उनकी तरह एक्टिंग भी कर लेती हैं. हो सकता है यह सुनकर आप अपने कानों पर विश्वास ना करें, लेकिन जब आप इन मैडम का वीडियो देखेंगे तो आपको यकीन हो जाएगा. बता दें कि आलिया की तरह दिखने वाली इन मोहतरमा का नाम सनाया है. सनाया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वह आलिया की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही है.
https://www.instagram.com/p/Bs-WSq_BOsS/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल आलिया की आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के साथ ही उनका एक डायलॉग भी लॉन्च किया गया था. जिसे काफी पसंद किया जा रहा था. लेकिन जब से सनाया ने आलिया के इस डायलॉग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है लोग धड़ले से उसे देखकर काफी तारीफ भी कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/Bs_UFimh7b-/?utm_source=ig_web_copy_link
यकीन मानिए पहली नजर में आप आलिया और उनकी जैसी दिखने वाली सनाया के बीच फर्क नहीं कर पाएंगे. लोग तो सनाया को आलिया की जुड़वा बहन तक बता रहे हैं. आलिया इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में बिजी हैं, जो 14 फरवरी को रिलीज होगी.
https://www.instagram.com/p/BteN_MChbG3/?utm_source=ig_web_copy_link