स्पोर्ट्स डेस्क. क्रिस गेल वो खिलाड़ी हैं, अगर वो मैदान में टिक गए, उनके बल्ले से रन निकलने लगे, तो फिर दुनिया के किसी भी गेंदबाज की पिटाई कर सकते हैं, आईपीएल में सीजन-11 का पहला शतक क्रिस गेल ने लगाया, सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे किफायती गेंदबाज, वर्तमान में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज राशिद खान की गेंदों में जमकर रन बनाए, लंबे-लंबे सिक्सर लगाए, खुद राशिद खान भी ना सोचे रहे होंगे कि कोई बल्लेबाज उनकी गेंदों में इस तरह से रन बना सकते हैं, लेकिन क्रिस गेल इस तरह के बल्लेबाज हैं जो कुछ भी कर सकते हैं।
आईपीएल में ऑक्शन में जब नजरअंदाज हो रहे थे
आईपीएल सीजन-11 में क्रिस गेल ने अबतक दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैच में गेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है, दोनों मैच में उनकी टीम किंग्स इलेवन पंजाब को जीत मिली, और सबसे बड़ी बात दोनों मैच में क्रिस गेल मैन ऑफ द मैच बने, इससे पहले क्रिस गेल कई साल तक विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरू से खेलते आए हैं, लेकिन आईपीएल के इस सीजन में क्रिस गेल को आरसीबी ने रिलीज कर दिया, क्रिस गेल ऑक्शन की दौड़ में शामिल हो गए, लेकिन हैरान करने वाला नजारा तब था, जब पहले राउंड के ऑक्शन में जब गेल का नाम आया तो किसी भी फ्रेंचाईजी टीम ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया, फिर दूसरे राउंड के ऑक्शन में नाम आया तो वहां भी किसी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया, लेकिन जब तीसरे राउंड में एक बार फिर से क्रिस गेल का नाम आया तो कुछ मिनट पहले ही सहवाग ने क्रिस गेल को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू के दौरान किंग्स इलेवन पंजाब के मेंटर वीरेंन्द्र सहवाग ने कहा भी था कि अगर क्रिस गेल दो मैच जीत लेता है तो उन्हें लगेगा कि उन्होंने गेल पर जो पैसा लगाया था वो जाया नहीं हुआ है। और अब हो भी कुछ ऐसा ही रहा है, क्रिस गेल ने अबतक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों ही मैच में टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया है।
और जिस तरह के फॉर्म में दिख रहे हैं उसे देखकर लग भी यही रहा है कि क्रिस गेल आईपीएल के इस सीजन में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे।
शतक के बाद बोले क्रिस गेल
आईपीएल सीजन-11 में पहला शतक लगाने के बाद क्रिस गेल ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है।
क्रिस गेल ने इस बात को लेकर निराशा जताई है कि नीलामी में पहले दो बार नाम लिए जाने के बाद भी किसी टीम ने उन्हें नहीं खरीदा , और इस बात से उन्हें काफी दुख हुआ था।
गेल ने आगे कहा कि मैं हमेशा से इस बात के लिए तैयार था कि कई लोग कहेंगे कि गेल को अभी बहुत कुछ साबित करना है, क्योंकि उन्हें नीलामी में पहले दो बार नाम आने के बाद भी किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, हलांकि मैं ये कहूंगा कि सहवाग ने मुझे अपनी टीम में सेलेक्ट करके आईपीएल को बचा लिया। गेल ने उम्मीद जताई है कि आईपीएल के इस सीजन में वीरेंन्द्र सहवाग की उम्मीदों पर वो खरा उतरेंगे।
स्टार खिलाड़ी हैं क्रिस गेल
क्रिस गेल क्रिकेट के स्टार खिलाड़ियों में से एक हैं, तो वहीं टी-20 के बड़े मास्टर खिलाड़ी हैं, आईपीएल में 6 शतक लगा चुके हैं, कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, कई मैच अपनी बल्लेबाजी से जिता चुके हैं। क्रिस गेल इस तरह के खिलाड़ी हैं कि जिस मैच में उनका बल्ला चल निकला समझिए उस मैच में जीत पक्की है। और इसीलिए इस तरह के खिलाड़ियों को नजरअंदाज करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है। और ऑक्शन के दौरान शायद इसीलिए वीरेंन्द्र सहवाग भी आखिरी वक्त में गेल को नजरअंदाज नहीं कर सके।