Bengaluru Suicide Case: बेंगलुरु(Bengaluru) में एक और सुसाइड(Suicide) का मामले सामने आया है. हलीमावु पुलिस स्टेशन के हेड कांस्टेबल(Head constable) ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली. कांस्टेबल ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट(Suicide note) लिखा है जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुर पर गंभीर आरोप लगाया है. पूरा मामला बायप्पनहल्ली(Baiyappanahalli) इलाके का है.

Rahul Gandhi ने फिर वीर सावरकर पर साधा निशाना, बीजेपी ने दिखा दी indira Gandhi की सावरकर को लिखी चिट्ठी

बेंगलुरु में इंजीनियर सुभाष अतुल की सुसाइड केस पर चर्च थम नहीं पाया था कि एक और सुसाइड के मामले ने सुर्खियां बटोर रही है. अतुल सुभाष के बाद एक हेड कांस्टेबल ने सुसाइड कर लिया है. मृतक थिप्पन्ना अलुगुर (33) ने शुक्रवार देर रात बायप्पनहल्ली में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली. मरने से पहले उसने कन्नड़ में एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें उसने अपनी पत्नीऔर उसके पिता को सुसाइड के लिए जिम्मेंदार बताया है. मृतक थिप्पन्ना उत्तर कर्नाटक के विजयपुरा जिले के सिंधगी शहर के पास हंडिगानुरू गांव का रहने वाला था.

PM Modi 11 Sankalp: ये है पीएम मोदी के 11 संकल्प, जानें कैसे ये विकसित और श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को करेगा साकार

मिली जानकारी के अनुसार थिप्पन्ना की तीन साल पहले अपने गांव की पार्वती से शादी हुई थी और वह बेंगलुरु में किराए के मकान में रहते थे. दोनों का कोई संतान भी नहीं है. थिप्पन्ना घर लौटने से पहले शुक्रवार को अपनी पहली शिफ्ट (सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे) करने निकला था. बताया जा रहा है कि इसके बाद शाम को उसकी पत्नी पार्वती से तीखी बहस हुई. सुसाइड नोट के अनुसार पत्नी से बात करने के थोड़ी देर बाद थिप्पन्ना को उनके ससुर यमुनाप्पा ने फोन कर उनके साथ र्दुव्यवहार किया.

Dimple Yadav Video: सपा सांसद जियाउर रहमान को सदन में बोलने से रोका तो डिंपल यादव हो गईं नाराज, बोलीं- ‘माइक तो आन करिए सर…’,

बताया जा रहा है कि थिप्पन्ना हीलालिगे रेलवे स्टेशन और कार्मेलरम रेलवे फाटक के बीच पटरियों पर एक ट्रेन के सामने कूद गए. रात तकरीबन आठ बजे जब राहगीरों ने क्षत-विक्षत शव देखा तो रेल्वे पुलिस को इसकी सूचना दी. रेल्वे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुसाइड करते वक्त हेड कांस्टेबल पुलिस वर्दी में थे.

आर्टिकल-370 देश की एकता में रुकावट बना हुआ था, इसलिए हमने जमीन में गाड़ दिया…,’ लोकसभा में बोले प्रधानमंत्री मोदी

हेड कांस्टेबल ने सुसाइड नोट में बताया कि “मैं अपनी पत्नी पार्वती और उसके पिता यमुनाप्पा के द्वारा की जा रही उत्पीड़न के कारण सुसाइड कर रहा हूं. 12 दिसंबर को, उन्होंने (यमुनाप्पा) मुझे शाम 7.26 बजे फोन किया, 14 मिनट तक बात की और मुझे धमकाया. उन्होंने मुझसे यह भी कहा कि मैं मर जाऊं, नहीं तो वे मुझे मार देंगे ताकि उनकी बेटी (पार्वती) शांति से रह सके.” नोट के अंत में थिप्पन्ना ने कर्नाटक राज्य रिजर्व पुलिस में कार्यरत अपने बैचमेट का नाम का जिक्र कर कहा कि जो हुस्कुर रेलवे ट्रैक मेंं एक झील के पास उसकी बाइक रखी है. उसे ले जाए.

PM Modi Speech: ‘आपातकाल में संविधान को नोचा गया, कांग्रेस का ये पाप कभी नहीं धुलेगा…’ पीएम मोदी ने संविधान पर चर्चा के दौरान संसद में किया हमला

मृतक की मां ने पुलिस में की शिकायत

शनिवार को थिप्पन्ना की मां बसम्मा अलुगुर ने बायप्पनहल्ली रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने अपनी बहू पार्वती और यमुनाप्पा पर अत्याचार और उत्पीड़न कर अपने बेटे के मौत के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m