Ram Mandir. यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होते ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच पाकिस्तान में भी एक राम मंदिर बन रहा है. पाकिस्तान के डेरा रहीम यार खान के निवासी माखन राम जयपाल ने अपने एक यूट्यूब वीडियो में इस मंदिर को दिखाया है और इसके बारे में जानकारी भी शेयर की है.
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद यूएई के अबू धाबी में भी एक विशाल राम मंदिर का निर्माण किया गया. इस बीच पाकिस्तान में भी राम मंदिर बनने की खबर सामने आई है. हालांकि यह अयोध्या या अबू धाबी की तरह भव्य नहीं है, लेकिन यह पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदुओं के लिए काफी बड़ी बात है.
इसे भी पढ़ें – प्रधानमंत्री मोदी ने UP को दी बड़ी सौगात, 74 रेलवे स्टेशनों का होगा पुनर्विकास
पाकिस्तान माखन राम के मुताबिक, सिंध प्रांत के इस्लामकोट में करीब 200 साल पुराना राम मंदिर है. यहां आसपास के हिंदू पूजा अर्चना करने आते हैं. इस मंदिर की इमारत पुरानी होने की वजह से जर्जर हो चुकी है. हालांकि, अब इसका पुननिर्माण किया जा रहा है. खास बात यह कि इस नई इमारत को बनाने वाले सभी कारीगर और मजदूर मुसलमान हैं.
लोगों को उम्मीद है कि अगले छह महीने में मंदिर की नई इमारत बनकर तैयार हो जाएगी. इसके बाद वह पुराने मंदिर में रखीं मूर्तियों को पूरे विधि-विधान के साथ नई बिल्डिंग में शिफ्ट कर देंगे. मंदिर बनवा रहे बाबर ने यूट्यूबर को बताया कि वह इस मदिंर से पहले इस्लामकोट में संत नेनुराम आश्रम भी बना चुके हैं. यह आश्रम करीब 10 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक