तनवीर खान, मैहर। मध्यप्रदेश के नवनियुक्त उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला पद संभालते ही पहली बार विंध्य क्षेत्र की धरती में कदम रखा है। विंध्य प्रवेश द्वार मैहर में मां शारदा देवी के दर्शन करने के बाद भगवान कामता नाथ मंदिर चित्रकूट जाएंगे। डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने मैहर शारदा देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर न सिर्फ आशीर्वाद लिया बल्कि सतना और मैहर के विकास की शुरुआत नर्मदा का पानी लाकर करने का वादा किया।
लाडली बहना योजना: कांग्रेस बोली- बहनों को अपात्र कर बाहर करने की सरकार की साजिश, आदेश करें रद्द
उपमुख्यमंत्री सुबह सुबह रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। जहां स्थानीय बीजेपी विधायक और कार्यकर्ताओं ने उनका जमकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम सबसे पहले मां शारदा देवी मंदिर पहुंचे जहां पूजा आरती कर मां का आशीर्वाद लिया। इसके बाद सर्किट हाउस में मैहर के विकास के लिए स्थानीय विधायक जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अफसर से चर्चा की। बतादें कि, डिप्टी सीएम मैहर से चित्रकूट रवाना होंगे। जहां कामता नाथ मंदिर में पूजा आरती के बाद स्थानीय कार्यकम में शामिल होकर रीवा के लिए प्रस्तान करेंगे।
बतादें कि, उपमुख्यमंत्री बनने के बाद विंध्य की धरती में कदम रखने के पहले राजेन्द्र शुक्ला त्रिकूट पर्वत में विराजी मां शारदा देवी के दर्शन के लिए रेवांचल एक्सप्रेस से मैहर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने मां शारदा दरबार पहुंच कर पूजा अर्चना की इसके बाद मीडिया से रूबरू हुए। डिप्टी सीएम ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगस्त सितंबर में नर्मदा का पानी नहर के जरिए मैहर सतना में विकास शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कल ही बल्लभ भवन में बैठक कर यह लक्ष्य तय कर दिया गया है। इस क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को अब तेजी लाई जाएगी। रीवा आगे बढ़ा की सोन नदी का पानी आ गया था, 6-8 माह में नर्मदा का पानी यहां आ जाएगा। उन्होंने कहा कि, मैहर सतना भी रीवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास करेगा। यह क्षेत्र देश में सबसे विकसित इलाके के तौर पर स्थापित होगा।
सिंधिया के राज्यसभा निर्वाचन के खिलाफ दायर याचिका का मामला, हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित
डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ला ने कुछ माह पहले रामनगर में नल जल योजना का शुभारंभ किया था। एक दिन पानी आने बाद घरों में पानी आना बन्द हो गया, इस सवाल पर डिप्टी सीएम असहज हो गए और मामले को देखने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि नवगठित मैहर जिले को जिले का स्वरूप देने और विकास करने के लिए, मैहर कलेक्टर एसपी विधायक सांसद व अपेक्षित अफसरों की भोपाल में विशेष बैठक की जाएगी। जिसमें सिर्फ मैहर के विकास की चर्चा और लक्ष्य तय किए जाएंगे। उन्होंने कहा मार्कण्डेय के टापू को पर्यटन क्षेत्र बनाकर विकसित किया जाएगा, खुले में मांस बिक्री प्रतिबंध के सीएम के आदेश पर कमलनाथ ने धर्म के आधर पर तंज कसा था इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि इसीलिए वे रसातल में चले गए है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक