चंद्रकांत देवांगन. दुर्ग. शराब के नशे में धुत पति से हुए विवाद के बाद महिला ने अपने दो बच्चो के साथ कुए में कूदकर जान देने की कोशिश की. इस घटना में महिला की जान तो बच गई लेकिन दो मासूम बच्चो की मौत हो गई. वही पुलिस इस पुरे मामले की जांच में जुट गई है.
नंदनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवुरझार में आज तड़के ग्रामीणों ने गाँव से 500 मीटर की दूरी पर स्थित कुए में महिला के होने की जानकारी पर पुलिस जांच में पहुची. जहा कुए के भीतर पत्थर के सहारे ग्रामीण महिला ललीता घृतलहरे लटकी हुई पाई गई जो अपने कमर में साडी से अपने डेढ़ साल के मासूम को बांधे हुए थी. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से महिला को जब बाहर निकाला तो साडी से बंधा मासूम मृत अवस्था में मिला.
वही महिला ने पुलिस को बताया की कुए में उसकी 4 साल की मासूम बेटी का भी शव पानी के भीतर है पुलिस ने कुए से बच्ची का शव निकाला. महिला की अवस्था को देखते हुए पुलिस ने महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भारती कराया. वही महिला ने पुलिस को बताया की कल देर शाम उसका पति सेवुक राम धृतलहरे शराब के नशे में घर आकर और पैसे की मांग करते हुए विवाद करने लगा.
जिस पर महिला ने दोनों बच्चो को लेकर घर से निकल गई और गाव के ही कुए में आत्महत्या का प्रयास किया. इस घटना में पुलिस जांच में जुट गई है. फिलहाल महिला को अभिरक्षा में रख पूछताछ जारी है जांच के बाद महिला के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.